श्रीनगर गढ़वाल :  राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव *जील-2024* का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस आयोजन में चमचमाती ट्राफियां और मैडल पाकर एमबीबीएस के विजेता और उपविजेता छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समारोह में पुरस्कार वितरण का कार्य उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री वासुदेव कंडारी और नगर व्यापार सभा के अध्यक्ष श्री दिनेश असवाल ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी एवं संस्कृति के धरोहर श्री विमल बहुगुणा ने हुड़के की थाप पर छात्र-छात्राओं में जोश भर दिया। उनकी प्रेरक प्रस्तुति ने छात्रों को न केवल मनोरंजित किया बल्कि अपने अंदर छिपी कला को निखारने के लिए प्रेरित भी किया।

समारोह में मिस्टर जील-2024 का खिताब उत्कृष्ट थपलियाल ने जीता जबकि *मिस जील* की उपाधि कृतिका को मिली। स्टार ऑफ द नाइट का सम्मान समृद्ध रावत को मिला, जबकि बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता में ऋषव और रश्मि ने बाजी मारी।

[Uttarakhand News: बागेश्वर की नन्ही बालिका पावनी खेतवाल की सुलेख कला का कमाल, राष्ट्रीय स्तर सुलेख प्रतियोगिता में हुआ चयन]

प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी छात्रों और संकाय सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने इस वार्षिकोत्सव में अनुशासन और उमंग के साथ भाग लिया, जो भविष्य में उनकी सफलता का आधार बनेगा।

इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने भावी डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने काम से राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम ऊंचा करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी की मेहनत और प्रदेश के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज में आज सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है।

इस साल के जील महोत्सव में रंगोली, कविता, डांस, पोस्टर मेकिंग, कैरम, फेस पेंटिंग, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैंडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, रस्साकस्सी और डिबेट जैसे कई सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

सम्मानित छात्रों में प्रभलीन, कामाक्षी, रश्मि, आराध्या, ऋषभ, मेघा, कृतिका, कोमल, रिया, श्रेया, मिनाक्षी, मोहित, निशांत, आयुषी, मानसी, अभिषेक, कार्तिक, गरिमा, साक्षी, अग्रिता, अन्नया, कुनाल, प्रतिभा, शैलीका समेत अन्य कई छात्र-छात्राएं शामिल थे।

 

 

[Uttarakhand News: घेस गांव: उत्तराखंड का हर्बल हब बनकर जड़ी-बूटी कृषिकरण में देश को दे रहा नई दिशा]


अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *