केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने बुधवार को नामांकन प्रपत्र लिया, जिससे अब तक तीन नामांकन प्रपत्र लिए जा चुके हैं। हालांकि, प्रमुख राष्ट्रीय दलों ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जिससे चुनाव में उनके अगले कदम को लेकर अटकलें बढ़ रही हैं। मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. आशुतोष भंडारी और रमेश नौटियाल ने नामांकन पत्र लिया था।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित की गई है, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवारों को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर तय की गई है। उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को संपन्न होगी, जिसमें निर्वाचन के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
[Uttarakhand News: बागेश्वर की नन्ही बालिका पावनी खेतवाल की सुलेख कला का कमाल, राष्ट्रीय स्तर सुलेख प्रतियोगिता में हुआ चयन]
प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने चुनावी तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 173 बूथ स्थापित किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने हेतु 8 सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। मतदान में कुल 90,540 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 45,775 महिला मतदाता भी शामिल हैं।
यह उपचुनाव विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद हो रहा है, जिसके चलते 15 अक्तूबर को चुनाव आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी। नामांकन प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची 4 नवंबर को जारी की जाएगी।
[Uttarakhand News: घेस गांव: उत्तराखंड का हर्बल हब बनकर जड़ी-बूटी कृषिकरण में देश को दे रहा नई दिशा]
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।