
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेत-सेम (विकासखण्ड ऊखीमठ) में आयोजित हुआ जनता दरबार
जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों के अनुपालन में विकासखण्ड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत भेत-सेम में आज सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता जिला आबकारी अधिकारी रमेश चंद्र एवं सहायक निबंधक सहकारिता रणजीत सिंह राणा ने की।
जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएँ व मांगें अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि उन्हें शीघ्र ही संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा।
ग्रामीणों द्वारा रखी गई प्रमुख समस्याओं में अतिवृष्टि से प्रभावित आवासीय भवनों में आई दरारों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त पुश्तों का पुनर्निर्माण, ग्राम सभा में स्वच्छता हेतु कूड़ादान की व्यवस्था तथा उरेडा द्वारा सोलर लाइट लगाने की मांग शामिल रही। इसके अतिरिक्त, राजकीय इंटर कॉलेज नारायणकोटी के खेल मैदान में जलभराव की समस्या का समाधान, गाँव के सीसी मार्गों का निर्माण एवं मरम्मत, लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित अन्य मंदिरों का सौंदर्यीकरण, विद्युत बिल समय पर उपलब्ध कराने तथा नदी से होने वाले भू कटाव और भूस्खलन से बचाव हेतु चेक डैम निर्माण जैसी मांगें भी ग्रामीणों द्वारा उठाई गईं।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने गाँव के श्मशान घाट तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत और वहाँ टाइल्स लगाने की मांग भी रखी। कुल 13 शिकायतें अधिकारियों के सम्मुख दर्ज की गईं, जिनमें से 04 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित समाधान और विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाएगा तथा संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा। ग्रामीणों ने जनता दरबार कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं को नजदीक से सुनना और समाधान के लिए तत्परता दिखाना एक सकारात्मक पहल है।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी रमेश चंद्र, सहायक निबंधक सहकारिता रणजीत सिंह राणा, शिकायत समाधान प्रकोष्ठ के विनोद भास्कर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
रुद्रप्रयाग: नदी–नालों से तीन दिन में हटाएँ अवैध अतिक्रमण, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।