
रुद्रप्रयाग: महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ खोला मोर्चा, बोलीं—‘जब तक दुकान नहीं हटेगी, संघर्ष जारी रहेगा’
रुद्रप्रयाग। नगर के वार्ड नंबर-2 अपर बाज़ार की महिलाओं ने शुक्रवार को एक स्वर में शराब की दुकान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि दुकान खुलने के बाद से क्षेत्र में नशेबाजों का जमावड़ा बढ़ गया है। नशे की हालत में लोग रास्तों पर पड़े रहते हैं और राह चलती महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, जिससे आवागमन कठिन हो गया है।
पहले भी की गई थी शिकायत
महिलाओं ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी और आबकारी अधिकारी रुद्रप्रयाग को पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग भी उठाई गई थी। लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विधायक से की मुलाकात
इसी मुद्दे को लेकर महिला मंगल दल की सदस्याओं ने हाल ही में विधायक भरत सिंह चौधरी से मुलाकात की। विधायक ने तत्काल जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत कर महिलाओं की समस्या रखी और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिलाया।
महिलाओं का ऐलान—संघर्ष जारी रहेगा
महिलाओं ने शुक्रवार को मकड़ी बाज़ार स्थित शराब की दुकान के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए साफ कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे पीछे हटने वाली नहीं हैं। उनका कहना है कि यह आंदोलन अब पूरे नगर की महिलाओं का संघर्ष बन चुका है।
माहौल में आक्रोश
विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं और उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान उनके घर-परिवार और बच्चों के भविष्य पर सीधा असर डाल रही है। यदि शीघ्र दुकान नहीं हटाई गई, तो वे आंदोलन को और उग्र करने के लिए बाध्य होंगी।
‘नन्हीं परी’ गैंगरेप-हत्याकांड: हल्द्वानी की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
खबर पढ़ें – “नियमितता और संयम ही सफलता की चाबी” – करियर गाइडेंस में बोले मशहूर भू-वैज्ञानिक डॉ. एम.पी.एस. बिष्ट
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।