
रुद्रप्रयाग में योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, बाधाओं को दूर करने पर जोर
रुद्रप्रयाग, 24 सितम्बर 2025। वित्तीय वर्ष 2025-26 में संचालित जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संदीप भट्ट ने की।
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति का विस्तृत आकलन किया गया। इस दौरान विभागवार आवंटित बजट और उसके सापेक्ष व्यय की स्थिति पर चर्चा हुई। अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने लोक निर्माण, कृषि, उद्योग, आयुर्वेद, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास सहित प्रमुख विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शेष बजट का त्वरित उपयोग सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि सभी विभाग शीघ्र बीजक तैयार कर कोषागार को भुगतान हेतु भेजें, ताकि विकास कार्यों की गति तेज हो सके।
बैठक में यह भी तय हुआ कि योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों और बाधाओं को आपसी समन्वय और समयबद्ध कार्यप्रणाली से दूर किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि योजनाओं के प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन से जनता तक इनका लाभ समय पर पहुँचाना प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, एसडीएफओ देवेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ. सीमा टेकचंदानी, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
खबर पढ़ें – “नियमितता और संयम ही सफलता की चाबी” – करियर गाइडेंस में बोले मशहूर भू-वैज्ञानिक डॉ. एम.पी.एस. बिष्ट
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।