
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के हजारों विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति के पात्र सभी छात्र-छात्राएँ इस तिथि से पूर्व नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के माध्यम से अपना आवेदन शीघ्र पूर्ण करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा ने जानकारी देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय से आवेदन न करने पर विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते हैं, इसलिए सभी को अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखना होगा।
श्री मलेठा ने जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों से अपेक्षा की है कि वे व्यक्तिगत रुचि रखते हुए प्रत्येक पात्र छात्र-छात्रा को छात्रवृत्ति आवेदन कराने में हर संभव सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों की शिक्षा और भविष्य से जुड़ा विषय है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में कई विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति भुगतान अभी तक लंबित है। इसका मुख्य कारण संबंधित बैंक खातों का आधार सीडिंग या डीबीटी (DBT) सक्षम न होना है। ऐसे सभी छात्र-छात्राएँ अपने बैंक से तत्काल संपर्क कर खातों को आधार लिंक एवं DBT एनेबल करवा लें। इस संबंध में शिक्षा विभाग और सभी संस्थानों को छात्रों की सूची पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है।
मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में पत्थर की चपेट में आया मैक्स वाहन, 2 की मौत, 3 घायल
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।