
Uttarakhand PREMIER LEAGUE 2025: UPL सीजन 2 का रोमांच आज से शुरू, बॉलीवुड सितारे भी लगाएंगे तड़का, जानिए पूरा शेड्यूल
Uttarakhand PREMIER LEAGUE 2025: देहरादून, 22 सितंबर 2025, क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज से उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीजन 2 का आगाज होने जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक मेहरा ने इसकी जानकारी दी। इस बार का आयोजन सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बॉलीवुड और संगीत जगत के बड़े सितारे भी इसमें रंग जमाएंगे।
क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का संगम (UPL Season 2 Highlights)
यूपीएल-2 में जहां प्रदेश के युवा क्रिकेटरों को बड़ा मंच मिलेगा, वहीं दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भी डबल डोज देखने को मिलेगा। आयोजन समिति ने बताया कि 26 सितंबर को मशहूर सिंगर नीति मोहन परफॉर्म करेंगी, जबकि 5 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के दौरान हिप-हॉप स्टार बादशाह अपने बैंड के साथ धमाल मचाएंगे। आयोजकों का कहना है कि यह लीग सिर्फ खेल नहीं बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता का भी उत्सव है।
महिला टीमों का मुकाबला पहले (Women’s Tournament Fixture)
UPL-2 की शुरुआत महिला टीमों से होगी। 23 सितंबर से 26 सितंबर तक चार महिला टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में भिड़ेंगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। महिला फाइनल मुकाबला 26 सितंबर को दोपहर 3 बजे खेला जाएगा।
ओपनिंग मैच मसूरी थंडर्स और पिथौरागढ़ हरिकेन्स के बीच खेला जाएगा।
महिला टूर्नामेंट शेड्यूल:
-
23 सितंबर, 3:00 PM – मसूरी थंडर्स vs पिथौरागढ़ हरिकेन्स
-
23 सितंबर, 7:30 PM – टिहरी क्वींस vs हरिद्वार स्टॉर्म
-
24 सितंबर, 3:00 PM – पिथौरागढ़ हरिकेन्स vs टिहरी क्वींस
-
24 सितंबर, 7:30 PM – हरिद्वार स्टॉर्म vs मसूरी थंडर्स
-
25 सितंबर, 3:00 PM – पिथौरागढ़ हरिकेन्स vs हरिद्वार स्टॉर्म
-
25 सितंबर, 7:30 PM – मसूरी थंडर्स vs टिहरी क्वींस
-
26 सितंबर, 3:00 PM (फाइनल) – शीर्ष दो टीमें
पुरुष टीमों में होगा बड़ा मुक़ाबला (Men’s Tournament Fixture)
पुरुषों का टूर्नामेंट 27 सितंबर से शुरू होगा। इसमें सात टीमें 21 लीग मैच खेलेंगी। इसके बाद एक एलिमिनेटर और 5 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा। पहला मैच यूएसएन इंडियंस और देहरादून वारियर्स के बीच खेला जाएगा।
पुरुष टूर्नामेंट शेड्यूल की मुख्य झलक:
-
27 सितंबर, 11:00 AM – यूएसएन इंडियंस vs देहरादून वारियर्स
-
27 सितंबर, 7:30 PM – हरिद्वार एल्मास vs पिथौरागढ़ हरिकेन्स
-
28 सितंबर, 11:00 AM – नैनीताल टाइगर्स vs ऋषिकेश फाल्कन्स
-
29 सितंबर, 7:30 PM – ऋषिकेश फाल्कन्स vs हरिद्वार एल्मास
-
30 सितंबर, 11:00 AM – देहरादून वारियर्स vs पिथौरागढ़ हरिकेन्स
-
01 अक्टूबर, 3:00 PM – हरिद्वार एल्मास vs यूएसएन इंडियंस
-
02 अक्टूबर, 7:30 PM – देहरादून वारियर्स vs टिहरी टाइटंस
-
03 अक्टूबर, 7:30 PM – नैनीताल टाइगर्स vs यूएसएन इंडियंस
-
04 अक्टूबर, 11:00 AM – पिथौरागढ़ हरिकेन्स vs ऋषिकेश फाल्कन्स
-
04 अक्टूबर, 7:30 PM (एलिमिनेटर) – 2nd vs 3rd स्थान टीम
-
05 अक्टूबर, 7:30 PM (फाइनल) – 1st स्थान टीम vs एलिमिनेटर विजेता
आयोजन समिति का बयान (Organizers on UPL 2)
यूपीएल-2 के कोषाध्यक्ष मानस मेगवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मकसद न सिर्फ प्रदेश के क्रिकेटरों को मंच देना है, बल्कि उत्तराखंड के लोकल कलाकारों को भी पहचान दिलाना है। वहीं चेयरमैन सुनील कुमार जोशी ने कहा कि यह टूर्नामेंट राज्य के खिलाड़ियों के साथ-साथ कलाकारों के लिए भी एक अवसर है।
UPL Season 2 का आगाज देहरादून में क्रिकेट और एंटरटेनमेंट के संगम के साथ हो रहा है। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में टीमें मैदान पर अपना दमखम दिखाएंगी, जबकि दर्शकों के लिए बॉलीवुड सितारों का जादू भी देखने को मिलेगा। फाइनल तक का यह सफर निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों और दर्शकों के लिए यादगार साबित होगा।
‘नन्हीं परी’ गैंगरेप-हत्याकांड: हल्द्वानी की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
खबर पढ़ें – “नियमितता और संयम ही सफलता की चाबी” – करियर गाइडेंस में बोले मशहूर भू-वैज्ञानिक डॉ. एम.पी.एस. बिष्ट
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।