फैंसी नंबरों के इस नीलामी दौर में अन्य VIP नंबरों के लिए भी खासा उत्साह देखा गया। UK04AP9999 के लिए ₹2.30 लाख, UK04AP0006 के लिए ₹1.22 लाख, UK04AP6666 के लिए ₹72,000, UK04AP1111 के लिए ₹35,000, UK04AP7777 के लिए ₹75,000, और UK04AP0008 के लिए ₹54,000 की ऊंची बोली लगाई गई। UK04AP0001 के लिए ₹4.86 लाख और UK04AP0005 के लिए ₹1 लाख की बोली लगाई गई, लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते इन नंबरों की नीलामी प्रक्रिया रोकनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: तुंगनाथ मन्दिर परिसर में तारबाड़, शीतकाल में पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि नए नंबर की सीरीज में फैंसी नंबरों के लिए लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन नीलामी के जरिए करीब 23 वाहन मालिकों ने अपने पसंदीदा नंबरों को सुरक्षित किया है। इससे परिवहन विभाग की आमदनी में भी इजाफा हो रहा है।
सुरक्षा जमा और नीलामी प्रक्रिया
नीलामी में भाग लेने वाले वाहन मालिकों ने ₹10,000 से ₹25,000 तक की सुरक्षा राशि जमा की है। यदि वे आवंटित नंबर नहीं लेते हैं, तो यह राशि जब्त कर ली जाएगी। नीलामी प्रक्रिया के दौरान तकनीकी दिक्कत के कारण UK04AP0001 और UK04AP0005 की नीलामी को रोक दिया गया, और यह जानकारी एनआईसी दिल्ली को भेजी गई है। समस्या के समाधान के बाद इन नंबरों की नीलामी दोबारा की जाएगी।
वाहन मालिकों में फैंसी नंबरों के प्रति बढ़ते आकर्षण के चलते हल्द्वानी के वाहन मालिक VIP नंबर के लिए लाखों रुपए खर्च करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों की आय में बढ़ोतरी, स्वरोजगार को मिला प्रोत्साहन
7 thoughts on “Uttarakhand News: हल्द्वानी में नंबर प्लेट का ऐसा क्रेज, पसंदीदा नंबर को खर्च रहे लाखों”