उत्तराखंड समाचार देहरादून – राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर आशारोड़ी चेक पोस्ट पर छह गाड़ियां आपस में टकराकर पलट गईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स की टीम ने एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका था। इस दौरान, पीछे से आ रही एक कार ने ब्रेक लगाए, लेकिन उसके पीछे चलते कंटेनर के ब्रेक नहीं लग पाए और वह बाईं ओर मुड़ते हुए एक यूटिलिटी वाहन से टकरा गया। इस भीषण दुर्घटना में कुल छह वाहन पलट गए।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें दो सेल्स टैक्स अधिकारी शामिल हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों की आय में बढ़ोतरी, स्वरोजगार को मिला प्रोत्साहन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें
26 thoughts on “उत्तराखंड समाचार : देहरादून में 6 गाड़ियां आपस में टकराई, एक की मौत, कई घायल”