‘‘पत्रकारिता का बदलता स्वरूप‘‘ थीम पर गोष्ठी का आयोजन
पौड़ी गढ़वाल (प्रदीप शाह) – राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024 के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय पौड़ी में ‘‘पत्रकारिता का बदलता स्वरूप’’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुनील सिंह तोमर ने की। उन्होंने इस अवसर पर सभी मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और गोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों का स्वागत करते हुए उनके विचार साझा करने के लिए प्रेरित किया।
गोष्ठी में उठे मुख्य बिंदु
वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा ने पत्रकारिता के शुरुआती दौर से वर्तमान समय तक के बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया से आगे बढ़कर आज इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया ने भी व्यापक जगह बना ली है। त्वरित खबरों के लिए न्यूज पोर्टल्स ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
राष्ट्रीय सहारा से राकेश रमण शुक्ला ने कहा कि हम संचार क्रांति के दौर में हैं, जहां डिजिटल मीडिया ने पत्रकारिता के स्वरूप को बदला है। हालांकि, सीमित संसाधनों के चलते कुछ पोर्टलों की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न खड़े हो जाते हैं।
अमर उजाला के मनोहर बिष्ट ने कहा कि पहले पत्रकारिता एक मिशन थी, लेकिन सोशल मीडिया में खबरों की होड़ के कारण विश्वसनीयता पर असर पड़ा है। मीडिया को जनपक्षीय कवरेज के माध्यम से अपनी भूमिका सुदृढ़ करनी होगी।
हिंदी खबर के मुकेश बछेती ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके चलते आने वाली व्यवहारिक समस्याओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में खबरों के प्रसार पर कुछ नियंत्रण आवश्यक है।
न्यूज 18 के आलोक रावत ने समाज में नकारात्मकता फैलाने वाली खबरों पर रोक लगाने की जरूरत बताई।
प्रदीप नेगी ने डिजिटल मीडिया के युग में खबरों की सत्यता पर उभर रहे संशय की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियां न्यायालय के हस्तक्षेप का कारण बनती हैं।
अधिकारी का संदेश
गोष्ठी के समापन पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुनील सिंह तोमर ने कहा कि सूचना क्रांति के दौर में पत्रकारिता निरंतर बदल रही है। मीडियाकर्मी इन बदलावों को अपनाते हुए समाज और राष्ट्रहित में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। उन्होंने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वे अपनी विश्वसनीयता बनाए रखते हुए उच्च स्तर की पत्रकारिता करें।
प्रतिभागियों की उपस्थिति
गोष्ठी में नेटवर्क 10 के कुलदीप बिष्ट, पंकज रावत, गब्बर सिंह भंडारी, विजय बहुगुणा, सूचना विभाग से प्रमोद बर्त्वाल, पुष्कर बिन्जोला, मानवेन्द्र कंडारी, संदीप थपलियाल, हरेन्द्र कुमार सहित कई अन्य मीडिया कर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
यह आयोजन पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उसकी चुनौतियों पर संवाद स्थापित करने का एक सफल प्रयास रहा।
यह भी पढ़ें: देहरादून में 6 गाड़ियां आपस में टकराई, एक की मौत, कई घायल
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें