नई टिहरी (प्रदीप शाह) – राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय, टिहरी गढ़वाल में ‘‘मीडिया का बदलता हुआ स्वरूप’’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का संचालन भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली तथा उत्तराखंड निदेशालय सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आहरण वितरण अधिकारी (सूचना)/जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव एवं प्रभारी जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत और राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाओं के साथ हुई।
गोष्ठी में उठे अहम मुद्दे
गोष्ठी में मीडिया के बदलते स्वरूप, राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका, और तथ्यात्मक पत्रकारिता पर विशेष चर्चा की गई। फेक न्यूज से बचाव और पारदर्शिता की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया। यह चर्चा मीडिया के जरिए जनता के मुद्दों को शासन तक पहुंचाने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक ले जाने की अहम भूमिका पर केंद्रित रही।
न्यू टिहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने पत्रकारों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। महासचिव गोविंद पुण्डीर ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में निष्पक्ष पत्रकारिता करना एक चुनौती बन गया है।
डीडी न्यूज के संवाददाता जयप्रकाश कुकरेती ने पारदर्शिता को सच्ची पत्रकारिता का आधार बताया। वहीं, देवेन्द्र दुमोगा और अभिनव कलूड़ा ने ‘‘मीडिया का बदलता स्वरूप’’ विषय पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए।
अन्य पत्रकारों, जैसे ज्योति डोभाल, मुकेश रतूड़ी, सूर्यप्रकाश रमोला, मुनेन्द्र नेगी और रोशन थपलियाल, ने भी मीडिया की भूमिका, जिम्मेदारी और जनता पर इसके प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किए।
सम्मानित पत्रकारों की उपस्थिति
गोष्ठी में कई गणमान्य पत्रकारों और जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से गंगा थपलियाल, जयप्रकाश पाण्डेय, बलवीर नेगी, जगत तोपवाल, विजय गुंसाई, मधुसूदन बहुगुणा, धीरेश सकलानी और अन्य वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों और पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह गोष्ठी मीडिया की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण मंच बनी।
यह भी पढ़ें: देहरादून में 6 गाड़ियां आपस में टकराई, एक की मौत, कई घायल
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें