
फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग, एम.एल. पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी में आयोजित हुआ अग्नि सुरक्षा जनजागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम
फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग द्वारा आज एम.एल. पब्लिक स्कूल, गुप्तकाशी में अग्नि सुरक्षा जनजागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। बच्चों एवं शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में प्राथमिक बचाव उपाय, आपातकालीन निकासी की प्रक्रिया तथा अग्निशमन यंत्रों के सही प्रयोग की जानकारी दी गई।
फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर विद्यालय में स्थापित अग्नि सुरक्षा उपकरणों, जैसे फायर एक्सटिंग्युइशर एवं होजरील आदि का प्रदर्शन किया और व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण के माध्यम से उपस्थित लोगों को आग से बचाव एवं नियंत्रण की व्यावहारिक विधियों को समझाया गया।
इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यालय स्तर से ही छात्रों और शिक्षकों में आग से बचाव एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
रुद्रप्रयाग: नदी–नालों से तीन दिन में हटाएँ अवैध अतिक्रमण, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।