
कोटबांगर में पेंशन शिविर आयोजित, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के दूरस्थ ग्राम पंचायत कोटबांगर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशन शिविर एवं जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कोटबांगर सहित गैंठणा, धारकुड़ी और बधाणी ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को पेंशन योजनाओं, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न सेवाओं और सरकारी योजनाओं के लाभ से अवगत कराना था। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ ग्राम्य विकास, पंचायती राज, बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।शिविर में पोस्ट ऑफिस की ओर से विशेष व्यवस्था की गई। नॉन सी.बी.एस. पेंशनरों के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोले गए, जिससे उन्हें पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अधिकारियों ने पेंशनरों को डिजिटल बैंकिंग और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेग ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
इसके अलावा बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण कार्य की जानकारी भी साझा की गई। बताया गया कि यह सर्वेक्षण आगे चलकर दिव्यांगों के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए योजनाएं बनाने में मददगार साबित होगा।शिविर के अंत में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मौजूद ग्रामीणों, स्वयंसेवकों और कर्मचारियों को वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और उनके अधिकारों की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें ग्राम प्रधान सन अनिल सिंह, ग्राम प्रधान कोटबांगर रमेश लाल, धारकुड़ी ग्राम प्रधान स्नेहा देवी, गैंठाणा ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, बधाणी ग्राम प्रधान चंद सिंह पंवार, जखवाड़ी मल्ली के विनोद, जखवाड़ी तल्ली के गुड्डू लाल और क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश शामिल रहे।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गौरव लोहानी, ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक जग्गी, शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। ग्रामीणों ने शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अधिकारियों से अपनी समस्याएं साझा कीं। पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से जुड़ी कई शिकायतों को अधिकारियों ने मौके पर ही सुना और निस्तारित करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने ऐसे शिविरों को समय-समय पर आयोजित किए जाने की आवश्यकता जताई, ताकि उन्हें योजनाओं की सही जानकारी और सुविधाएं समय पर मिल सकें।
कोटबांगर में आयोजित यह पेंशन एवं जन शिकायत निवारण शिविर न केवल ग्रामीणों के लिए लाभकारी साबित हुआ बल्कि अधिकारियों और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम भी बना। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे गांव-गांव तक विकास और कल्याण की योजनाएं पहुंच सकें।
खबर पढ़ें – “नियमितता और संयम ही सफलता की चाबी” – करियर गाइडेंस में बोले मशहूर भू-वैज्ञानिक डॉ. एम.पी.एस. बिष्ट
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।