
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की बैठक में बड़ा निर्देश देते हुए कहा कि अब राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत निजी स्कूलों के बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से इसके लिए जल्द कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
डीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों की तरह ही प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की सेहत पर भी बराबर ध्यान देना जरूरी है। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने आरबीएसके टीमों की दैनिक मॉनिटरिंग, गूगल शीट पर नियमित रिपोर्टिंग और प्रत्येक माह प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैठक में अनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को 10 विद्यालयों का निरीक्षण करने को कहा। साथ ही किशोर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक बुलाकर ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की कार्यवाही भी संपन्न हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश ने जनपद में पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी बैठक में प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण सुनिश्चित करने और बाल लिंगानुपात सुधार के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल सजवाण, डॉ. खुशपाल शाह, डॉ. अक्षिता ममगाईं, शैली प्रजापति, हिमांशु नौडियाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पीसीपीएनडीटी समिति की ओर से लक्ष्मण बिष्ट, सहायक अभियोजन अधिकारी प्रमोद आर्य, डॉ. शैलेंद्र द्विवेदी और डॉ. मोनिका राणा भी उपस्थित रहे।
केदारनाथ: चौराबाड़ी झील के पास मिला मानव कंकाल, कॉलेज आईडी से हुई पहचान
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।