केदारनाथ, उत्तराखंड: इस माह के 22 दिनों में दो लाख 19 हजार 263 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए हैं। मई और जून के बाद यह तीसरा अवसर है, जब एक माह में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
धाम में अब दर्शनार्थियों की कुल संख्या 14 लाख 60 हजार के पार हो गई है। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में केवल 12 दिन बाकी रह गए हैं। प्रतिदिन औसतन 10 हजार श्रद्धालु धाम में पहुंच रहे हैं, जिससे केदार घाटी के बाजारों, पैदल मार्ग और धाम में रौनक बनी हुई है।
सुबह से लेकर देर रात तक बाबा केदार के जयकारे गूंज रहे हैं। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र गौड़ का कहना है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कपाट बंद होने तक धाम में दर्शनार्थियों का आंकड़ा 16 लाख तक पहुंचने की संभावना है।
[इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड स्थापना दिवस “देवभूमि रजतोत्सव” के रूप में मनाया जाएगा, भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार]
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।
1 thought on “उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, 22 दिनों में 14.6 लाख का आंकड़ा पार”