
गढ़वाल विवि के छात्र नेता समेत तीन गिरफ्तार, मारपीट मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
श्रीनगर: पौड़ी चुंगी के पास बैकुंठ चतुर्दशी मेला से श्रीनगर बाजार की ओर आते वक्त गढ़वाल विवि के छात्र नेता और स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद छात्र नेता और उनके साथियों ने स्थानीय युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस पर स्थानीय युवकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया।