
रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड के अंतर्गत असंगठित ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के निर्वाचन को लेकर गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के बीच ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों की सबसे अधिक आवश्यकता महसूस हो रही है, लेकिन पंचायतों का संगठित न होना विकास कार्यों में बड़ी बाधा बना हुआ है।
अब प्राइवेट स्कूलों में भी होगी बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग – डीएम ने दिए निर्देश
इस मौके पर प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि शीघ्र ही पंचायतों को संगठित कर चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि गांवों में विकास की गति बाधित न हो। प्रधान अजय पुंडीर ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे समय में जब ग्राम पंचायतों को नेतृत्व और समन्वय की सबसे अधिक आवश्यकता है, कई पंचायतों का असंगठित रहना विकास कार्यों की राह में बड़ी बाधा बना हुआ है। एडीएम श्याम सिंह राणा ने प्रतिनिधियों की मांग पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में जखोली के ज्येष्ठ प्रमुख नवीन सेमवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और निवर्तमान प्रधान अजय पुंडीर प्रधान, प्रधान स्वीली सेम विनायका डिमरी, प्रधान दरमोला सुनील कुमार, प्रधान सौरा खाल देवेन्द्र राज और प्रधान सतनी सतीश बिष्ट समेत कई ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उक्रांद का जिला अधिवेशन संपन्न, सूरत सिंह झिंकवाण बने जिलाध्यक्ष – 2027 चुनाव पर फोकस
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।