
रुद्रप्रयाग, 8 सितम्बर 2025। जनपद रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आवाज बुलंद की है। सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश राणा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोलतीर (राजस्व क्षेत्र नगरासू) को उच्चीकृत करने की मांग की गई।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यह स्वास्थ्य केंद्र रानीगढ़ पट्टी और तल्ला नागपुर क्षेत्र के 15–20 ग्राम सभाओं का प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण इसी केंद्र में इलाज के लिए आते हैं। इसके अलावा यात्रा काल में भी श्रद्धालु यहां स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हैं। लेकिन, वर्तमान में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण जनता को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सतीश राणा ने कहा,
“यदि इस स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत किया जाए तो ग्रामीणों, गरीब और असहाय मरीजों को नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। साथ ही प्रसव जैसी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं भी यहीं उपलब्ध हो पाएंगी।”
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र का उच्चीकरण होने से यात्राकाल में आने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी। राणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आग्रह किया कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय को संस्तुति भेजी जाए ताकि शीघ्र निर्णय हो सके। वहीं ग्रामीणों ने भरोसा जताया है कि जिला प्रशासन उनकी इस महत्वपूर्ण मांग पर सकारात्मक कार्यवाही करेगा।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।