उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत तीन नई हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया। इन सेवाओं में देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उत्तरकाशी के जोशियाड़ा और चमोली के गौचर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, तथा दिल्ली से पिथौरागढ़ के बीच विमान सेवा का संचालन शामिल है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडु का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये हवाई सेवाएँ राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी, जिससे सीमांत और दुर्गम क्षेत्रों में पर्यटन, आर्थिक विकास, और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि उड़ान योजना के अंतर्गत राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 10 पर हवाई सेवाएँ पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
[इसे भी पढ़ें – बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2024: रोमांच, राफ्टिंग और रंगीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का इंतजार]
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब देहरादून से जोशियाड़ा तक की यात्रा केवल 40 मिनट और गौचर की यात्रा 50 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा में लगने वाला समय बचेगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
सेवाओं का समय और किराया
- सहस्त्रधारा-गौचर हेलीकॉप्टर सेवा: सहस्त्रधारा से सुबह 9:30 बजे गौचर के लिए रवाना होगी और 10:40 बजे वापसी करेगी। यह सेवा सोमवार से शनिवार तक चलेगी। 20 नवम्बर 2024 तक प्रति व्यक्ति किराया 3,000 रुपये होगा, जिसके बाद यह 3,600 रुपये हो जाएगा।
- सहस्त्रधारा-जोशियाड़ा हेलीकॉप्टर सेवा: यह हेलीकॉप्टर दोपहर 12:00 बजे सहस्त्रधारा से जोशियाड़ा के लिए जाएगा और 1:00 बजे वापस लौटेगा। यह सेवा भी सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगी। 20 नवम्बर 2024 तक किराया 3,000 रुपये, और इसके बाद 3,300 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
इन दोनों सेवाओं की बुकिंग के लिए वेबसाइट: https://booking.pawanhans.co.in
- दिल्ली-नैनीसैनी (पिथौरागढ़) विमान सेवा: यह सेवा सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) संचालित होगी। दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए यह यात्रा 1 घण्टा 25 मिनट में पूरी होगी। दिल्ली से विमान प्रातः 9:20 बजे पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा और 11:15 बजे पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए वापसी करेगा। 14 नवम्बर तक इस सेवा का किराया 2,499 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जबकि 16 नवम्बर से दिल्ली-पिथौरागढ़ का किराया क्रमशः 6,999 और 7,447 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। बुकिंग वेबसाइट: https://allianceair.in
नई हवाई सेवाओं का महत्व
इन नई हवाई सेवाओं के शुभारंभ से उत्तराखंड के दुर्गम और सीमांत क्षेत्र अब सीधे दिल्ली से जुड़ जाएंगे, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिल सकेंगे। इसके साथ ही इन सेवाओं के माध्यम से स्थानीय व्यवसाय, होमस्टे और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें
2 thoughts on “CM ने उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत तीन नई हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया”