बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2024, श्रीनगर गढ़वाल (प्रदीप शाह) – श्रीनगर गढ़वाल में 14 से 20 नवम्बर, 2024 तक आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपते हुए समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मेले के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने पर जोर दिया और कहा कि प्रतिदिन के कार्यक्रमों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति एवं अन्य गतिविधियों का रोस्टर समय पर तैयार हो जाना चाहिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को निर्देशित किया कि सभी अतिथियों को समय पर आमंत्रण पत्र भेजे जाएं।

[इसे भी पढ़ें – पौड़ी में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ]

पर्यटन विभाग को निर्देश दिए गए कि मेले में राफ्टिंग, हॉट एयर बलून और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स को शामिल किया जाए। इसके अलावा, संबंधित विभागों को विभागीय स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिए गए ताकि मेले में विभिन्न सेवाओं का प्रदर्शन किया जा सके।

सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चितता को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय बनाते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि मेला शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो।

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, एआरटीओ एन.के. ओझा सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

 

[इसे भी पढ़ें – उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय (अंडर 20) पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में देहरादून ने जीता रोमांचक फाइनल मुकाबला]


बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2024 अगर आपको  उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *