
चमोली में विवाद के बाद पत्नी की बेरहमी से हत्या!
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नारायणबगड़ क्षेत्र के छैकुड़ा गांव में सोमवार 24 नवंबर को पति-पत्नी के बीच कहासुनी बढ़ गई तो पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद शव को गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक नाले में दबा दिया. बुधवार 26 नवंबर को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
नारायणबगड़ क्षेत्र के छैकुड़ा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला का शव बरामद किया. बेटे ने मां के गुमशुदा होने की सूचना दी तो खुला पूरा राज.
बुधवार को चमोली पुलिस ने आरोपी महावीर प्रसाद देवली की निशानदेही पर नाले से उसकी पत्नी दमयंती देवी (51) का शव बरामद कर लिया. जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर किसी बात को लेकर महावीर प्रसाद और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में आरोपी ने पत्थर से वार कर पत्नी की जान ले ली. वारदात को छुपाने के लिए आरोपी ने रात में ही शव को नाले में छुपा दिया और ऊपर से पत्थर लगाकर ढक दिया.
कैसे खुला पूरा मामला?
हत्या के बाद आरोपी महावीर प्रसाद घर पर ही रहा, लेकिन अगले दिन मंगलवार को उनका बड़ा बेटा विनय देवली देहरादून से घर पहुंचा तो मां घर पर नहीं थी. विनय ने पिता से पूछा तो कोई साफ जवाब नहीं मिला. उसने गांव और आसपास तलाश की, लेकिन मां का कहीं पता नहीं चला.
परेशान होकर विनय मंगलवार रात पुलिस चौकी नारायणबगड़ पहुंचा और मां के लापता होने की सूचना दी.
बुधवार सुबह पुलिस टीम छैकुड़ा गांव पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस को शक पति महावीर प्रसाद पर ही गया. पूछताछ में वह बार-बार बात बदलने लगा. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर नाले से दमयंती देवी का शव बरामद किया गया.
थाना प्रभारी थराली विनोद चौरसिया ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी पाने का गंभीर मामला
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।