फिर आई हसीन दिलरुबा: मूवी रिव्यू

ऐक्टर: तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल, जिमी शेरगिल, आदित्य श्रीवास्तव, भूमिका दुबे
डायरेक्टर: जयप्रद देसाई
श्रेणी: हिंदी, क्राइम, थ्रिलर, रोमांस
अवधि: 2 Hrs 12 Min
क्रिटिक रेटिंग: 3.0/5

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की कहानी

पिछले पार्ट से शुरू होती इस कहानी में रानी (तापसी पन्नू) और रिशू (विक्रांत मैसी) अपनी पुरानी जिंदगी से भागकर आगरा में नई पहचान के साथ छिपे हैं। इनकी प्लानिंग विदेश भागने की है, लेकिन इनकी लाइफ में दो नए लोग, पूनम (भूमिका दुबे) और अभिमन्यु (सनी कौशल) की एंट्री, चीज़ें और भी उलझा देती हैं। साथ ही पुलिसवाले मोंटू चाचा (जिमी शेरगिल) इनकी जिंदगी में नया ट्विस्ट लाते हैं।

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ मूवी रिव्यू

राइटर कनिका ढिल्लन ने रानी और रिशू की जो कहानी बुनी है, वो आपको पागल कर देने वाले इश्क की दुनिया में खींच ले जाती है। जयप्रद देसाई का निर्देशन टाइट है, और सस्पेंस से भरी इस फिल्म को एक खास स्टाइल में पेश किया गया है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छा है, जो थ्रिल को बनाए रखता है।

पर हां, इंटरवल के बाद कहानी थोड़ी खिंचने लगती है। अभिमन्यु का किरदार रोचक तो है, पर उसमें कंटिन्युटी की कमी है। जिमी शेरगिल का किरदार शुरुआत में दमदार लगता है, लेकिन अंत में उसे कमजोर दिखाया गया है।

तापसी पन्नू फिर से अपनी अदायगी से छा जाती हैं, जबकि विक्रांत मैसी इस बार थोड़ा कम दिखते हैं। सनी कौशल का किरदार प्रभावशाली है, पर उसका साइको वाला एंगल पूरी तरह से नहीं उभर पाता। जिमी शेरगिल और भूमिका दुबे ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा: एक क्रिकेट दिग्गज की कहानी

क्यों देखें?

अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर के फैन हैं और ‘हसीन दिलरुबा’ की कहानी से जुड़े हैं, तो ये फिल्म एक बार देखी जा सकती है। हालांकि, सेकंड हाफ में कुछ कमजोरियों के बावजूद, यह आपको अपनी सीट से बांधे रखेगी।

यह भी पढ़ें:

चार धाम यात्रा: उत्तराखंड के दिव्य धामों का आध्यात्मिक प्रवास

पंच केदार ट्रेक का सम्पूर्ण मार्गदर्शिका

उत्तराखंड: देवभूमि की खूबसूरती और आध्यात्मिकता

केदारनाथ: एक पवित्र तीर्थ स्थल।

For more article and news follow kedartimes on social media .

Facebook

Instagram

Twitter 

youtube