
रुद्रप्रयाग, 27 अगस्त। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास एवं शिशिक्षु समिति की 10वीं बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में आगामी जिला कौशल विकास योजना (DSDP 2025-26) के प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की गई और युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोजगार प्रयाग पोर्टल, मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना, वैश्विक रोजगार योजना, नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल, NSDC जॉब एक्स पोर्टल और यूथ हब जैसी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिकाधिक युवा इनका लाभ उठा सकें।
बैठक में आगामी इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2025 में जनपद से युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिभागियों को समय रहते प्रशिक्षण और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल पारंपरिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि हेंडीक्राफ्ट, पशुपालन, पर्यटन, हॉस्पिटेलिटी, होम-स्टे, स्वयं सहायता समूह आधारित उत्पादों जैसे फूड व अगरबत्ती निर्माण जैसे क्षेत्रों में भी युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को भी इन कार्यक्रमों से जोड़कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया जाएगा।
पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र को जिला कौशल विकास योजना में विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि रुद्रप्रयाग की भौगोलिक व सांस्कृतिक विविधता को देखते हुए पर्यटन रोजगार का बड़ा माध्यम बन सकता है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकित सैनी, जिला सेवायोजन अधिकारी सुमित चमोली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।