देहरादून में सड़क हादसा: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह डोईवाला थाना क्षेत्र के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर उत्तराखंड रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार चार यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
यह बस देहरादून से मुरादाबाद जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार तेज थी और लेन बदलने के दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस टोल प्लाजा के पोल से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 27 यात्री सवार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला भेजा, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। अन्य यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया।
डोईवाला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाई ने बताया कि टक्कर से यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि बस की तेज गति और ड्राइवर का लेन बदलते वक्त नियंत्रण खोना हादसे का मुख्य कारण रहा।
यह घटना उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों की एक और कड़ी है, जो तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर करती है। यात्रियों से सतर्कता और संयम बनाए रखने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: देहरादून में 6 गाड़ियां आपस में टकराई, एक की मौत, कई घायल
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें