Uttarakhand News: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह अपने शासकीय आवास पर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, वहां कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा दी जाए।
[इसे भी पढ़ें – देहरादून और हरिद्वार में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत 150 बसों का संचालन, 30 करोड़ की धनराशि मंजूर]
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आगामी दीपोत्सव के मद्देनजर राज्य के लोगों को स्थानीय उत्पादों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को बढ़ावा मिलेगा और “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” अभियानों को भी बल मिलेगा।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।
1 thought on “Uttarakhand News: जल्द ही गड्डा मुक्त होंगी सड़कें, समीक्षा बैठक में C.M धामी ने दिए सख्त निर्देश”