बारातियों से भरी बस का ब्रेक फेल: कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, बस (संख्या UP15CT-8271) दिल्ली से बारात लेकर देहरादून आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम के बाद गुरुवार सुबह बस में सवार 30 बाराती संगम विहार, दिल्ली लौट रहे थे। डोईवाला टोल प्लाजा के पास मनी माई मंदिर के नजदीक बस का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
बारातियों से भरी बस का ब्रेक फेल: घायलों की स्थिति
हादसे में सबसे अधिक चोट मंजू (44 वर्ष) को लगी है, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों को तत्काल डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बारातियों से भरी बस का ब्रेक फेल: घायलों की सूची
- नरेन्द्र वंसवाल (40 वर्ष)
- चन्द्रवती (40 वर्ष)
- वैशनवी (11 वर्ष)
- दीपक कुमार (44 वर्ष)
- अंजू (36 वर्ष)
- सानवी (13 वर्ष)
- नवीन (22 वर्ष)
- राजेंद्र प्रसाद (46 वर्ष)
- निवांश (05 वर्ष)
- बबलू (36 वर्ष)
- सुमित (38 वर्ष)
- मंजू (44 वर्ष)
बारातियों से भरी बस का ब्रेक फेल: पुलिस कार्रवाई
कोतवाली डोईवाला को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तकनीकी खराबी और ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
काशीपुर: तेज रफ्तार का कहर, जसपुर में कार हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर घायल
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें