श्रीनगर, 9 नवंबर 2024: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उत्तराखंड के संघर्षमयी इतिहास और राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के बलिदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर डॉ. रावत ने कहा, “उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए कई आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन सभी शहीदों को हमारा नमन। हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत, भाषा और परंपराओं को सहेजकर रखना चाहिए और अपने पूर्वजों के संघर्ष और त्याग को हमेशा याद रखना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: शराब के ठेके खुले पर पुस्तकालय बंद, क्या ऐसे बनेगा उत्तराखंड?
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में शहीदों की स्मृति में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर एनाटॉमी विभाग के एचओडी डॉ. अनिल द्विवेदी, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. निरंजन गुंजन, और अन्य संकाय सदस्यों तथा पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने भी राज्य स्थापना के महत्व पर अपने विचार रखे।
मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे राज्य स्थापना के इस ऐतिहासिक दिन की महत्ता और गौरव को साझा किया गया।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों की आय में बढ़ोतरी, स्वरोजगार को मिला प्रोत्साहन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें