हरिद्वार उत्तराखंड समाचार – उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर एक बड़ा प्रहार हुआ है। हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में विजिलेंस टीम ने ₹2,500 की रिश्वत लेते हुए एक चकबंदी लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बुधवार को देहरादून की विजिलेंस टीम ने लक्सर स्थित बसेड़ी खादर चकबंदी कार्यालय में तैनात लेखपाल बृजमोहन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी को आज विजिलेंस की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, और उसके आवास और अन्य ठिकानों पर संपत्ति की जांच भी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग में शिकायत की थी कि लेखपाल बृजमोहन सिंह उनकी मां के नाम प्रहलादपुर खानपुर स्थित कृषि भूमि को आबादी क्षेत्र में बदलने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए देहरादून की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों की आय में बढ़ोतरी, स्वरोजगार को मिला प्रोत्साहन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें