उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून और जिला प्रशासन टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में तथा पैराग्लाइडिंग मंत्रा के तकनीकी सहयोग से चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 22 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। इस दौरान प्रतियोगिता के टेक ऑफ प्वांइट प्रतापनगर और कुठ्ठा तथा लेंडिंग प्वांइट कोटी कॉलोनी होगा।
विधायक किशोर उपाध्याय ने आयोजकों और सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से टिहरी को हवाई साहसिक खेलों के लिए वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में पहचान मिलेगी। यह क्षेत्र रोजगार और पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल बनेगा।
हरिद्वार: प्रेमिका को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतियोगिता के पहले दिन के दौरान पर्यटकों को भी रोमांच का अवसर मिला, हालांकि प्रतियोगिता की शुरुआत नहीं हुई। अपर मुख्य कार्याधिकारी (साहसिक विंग) पर्यटन अश्विनी पुण्डीर के अनुसार, लगभग 60 पर्यटकों ने फ्री टेंडेम फ्लाइंग का आनंद लिया और उन्हें झील के ऊपर से उड़ान भरने का अविस्मरणीय अनुभव मिला।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस.एस. राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से 75 प्रतिभागी और विभिन्न देशों जैसे टर्की, फ्रांस, ईरान, रूस, स्पेन, स्विट्जरलैंड से 25 पायलट भाग ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टिहरी को एरो स्पोटर्स का हब बनाने हेतु पर्यटन विभाग ने उत्तराखंड के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देना शुरू किया है, जिससे अब तक 210 युवाओं ने प्रशिक्षण लिया है और वे प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, अपर मुख्य कार्याधिकारी अश्विनी पुण्डीर, साहसिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।