
चमोली| थराली विकासखंड के कूनी-पार्था गांव में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। आयोजन के अंतर्गत भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
यह शोभा यात्रा सिद्धपीठ बोधानाग मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई और गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। ग्रामीण महिलाएं, युवा और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर शोभायात्रा में शामिल हुए।
ग्राम प्रधान मीना देवी ने बताया कि गांव की पहल पर जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से भव्य आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष से इस आयोजन को और भी भव्य स्वरूप दिया जाएगा, जिसमें जागरण व विशेष झांकियों का भी आयोजन होगा।
खबर: राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले जान लें इन नियमों को
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से नई पीढ़ी में हमारी सांस्कृतिक धरोहर और विरासत को संरक्षित रखने की प्रेरणा मिलती है।
इस आयोजन में ग्राम पंचायत कूनी-पार्था के युवा मंगल दल और महिला मंगल दल ने सक्रिय भूमिका निभाई। पूरे गांव में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर उल्लास और भक्तिमय वातावरण छाया रहा।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।