
जीआरपी देहरादून ने आयोजित की “रन फॉर यूनिटी” — सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उमड़ा उत्साह
Uttarakhand No 1 News Website

जीआरपी देहरादून ने आयोजित की “रन फॉर यूनिटी” — सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उमड़ा उत्साह
देहरादून: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जीआरपी देहरादून की ओर से “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा।
यह कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखंड के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक रेलवेज तृप्ति भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती और पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज स्वप्निल मुयाल के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया। आयोजन का नेतृत्व थानाध्यक्ष सतीश चंद्र घिल्डियाल ने किया।
कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को संपन्न हुआ। “रन फॉर यूनिटी” की शुरुआत देहरादून रेलवे रोड स्थित होटल ली रॉय से हुई, जो निरंकारी भवन से होकर पुनः होटल ली रॉय पर समाप्त हुई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए युवाओं और नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना था।
लगभग 150 प्रतिभागियों, जिनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लख्खीबाग की 50 छात्राएं, आरपीएफ देहरादून, रेलवे विभाग, ब्रह्मकुमारी संस्था के सदस्य, शिक्षक और स्थानीय नागरिक शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के चित्रयुक्त बैनर और “Run for Unity” तख्तियां हाथों में लेकर एकता की शपथ ली — “मैं भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लेता हूँ।”

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को फूड पैकेट और जलपान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का वीडियो और फोटोग्राफी भी कराई गई।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज स्वप्निल मुयाल, थानाध्यक्ष सतीश चंद्र घिल्डियाल, आरपीएफ प्रभारी पंकज यादव, एसआई प्रवीना सिदोला, प्रवक्ता सरिता (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज), प्रमोद कुमार (अध्यक्ष ब्रह्मकुमारी संस्था), पी.सी. कुलाश्री (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी), विनोद ध्यानी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) और 108 एंबुलेंस टीम मौजूद रहे।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन का औचक निरीक्षण: रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर सख्त रुख
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।