
रुद्रप्रयाग में रक्षाबंधन पर आयुष विभाग की अनोखी पहल, वितरित की गई औषधीय पादपों के बीज युक्त राखियां
रुद्रप्रयाग में रक्षाबंधन के अवसर पर आयुष विभाग ने एक अनूठी पहल करते हुए औषधीय पादपों के बीज युक्त राखियों का वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य जनमानस को पर्यावरण संरक्षण और औषधीय पौधों के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।
आयुष विभाग ने जनपद के 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों—चन्द्रापुरी, कोटमा, लदोली, जलई, सिरसौली, तैला, लमगौण्डी, तुनेटा, बैरांगणा, सिद्धसौड़, बरसूड़ी, पाण्डवथली, पौंठी, खेड़ाखाल, खरगेड़, बाड़व और नारायणकोटी—में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से यह राखियां वितरित कीं। इन राखियों का वितरण विद्यालयों, स्कूलों और पर्यावरण मित्रों के बीच क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि यह पहल भाई-बहन के पवित्र त्योहार को प्रकृति से जोड़ने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस राखी का उद्देश्य केवल रिश्तों की डोर मजबूत करना ही नहीं, बल्कि पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेना भी है। रक्षाबंधन के बाद राखी को मिट्टी में दबाने से इसमें मौजूद बीज अंकुरित होकर औषधीय पौधे के रूप में विकसित हो सकते हैं।
यह अनोखी पहल न केवल त्योहार को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ती है, बल्कि लोगों को औषधीय पौधों के महत्व और उनके उपयोग के प्रति भी प्रेरित करती है।
रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन रतूड़ा में आयोजित हुई शुक्रवार की साप्ताहिक पुलिस परेड
Source: जिला सूचना कार्यालय, रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी प्रतीक जैन का औचक निरीक्षण: रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर सख्त रुख
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।