
रुद्रप्रयाग में पंचायत पदों के लिए हुआ नामांकन
रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी
आज 11 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक भी हो रही नामांकन पत्रों की बिक्रीराज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा घोषित सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 11 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री हो रही है। वहीं, नामांकन दाखिल करने का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच आज ही अपराह्न 3 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।
रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन रतूड़ा में आयोजित हुई शुक्रवार की साप्ताहिक पुलिस परेड
Source: जिला सूचना कार्यालय, रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी प्रतीक जैन का औचक निरीक्षण: रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर सख्त रुख
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।