
रुद्रप्रयाग समाचार: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जखोली में हुआ भव्य आयोजन
रुद्रप्रयाग समाचार: राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत बाल विकास परियोजना जखोली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली, सीडीपीओ जखोली, तथा सुपरवाइज़रगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अन्नप्राशन संस्कार, गोद भराई समारोह और महालक्ष्मी किट वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली ने कहा कि “बाल विकास एवं पोषण किसी भी समाज की सशक्त नींव है।” उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
इस अवसर पर सीडीपीओ जखोली ने विभाग की विभिन्न योजनाओं — प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, महालक्ष्मी योजना, सुपोषण अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार करना और कुपोषण को समाप्त करना है।
कार्यक्रम के समापन पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किया।
क्या आप भी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि इस साल दीपावली 20 या 21 अक्टूबर को है?
अगर आपको रुद्रप्रयाग से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें