
रुद्रप्रयाग। मानसून के दौरान जलभराव और बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जिले की सभी तहसीलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि तीन दिन के भीतर नदी–नालों और सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाए जाएं।
इस कार्य के लिए तहसील स्तर पर तहसीलदार की अध्यक्षता में राजस्व, नगर पालिका/नगर पंचायत और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम बनाई जाएगी। यह टीमें विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगी और पूरी रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित जिलाधिकारी कार्यालय को भेजेंगी।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण प्राकृतिक जलधाराओं के प्रवाह को बाधित करते हैं, जिससे न केवल बाढ़ की स्थिति पैदा होती है बल्कि आपदा का खतरा भी और बढ़ जाता है। ऐसे में सभी विभागों को मिलकर समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई करनी होगी, ताकि जनजीवन, कृषि और संपत्ति को किसी भी संभावित नुकसान से बचाया जा सके।
रुद्रप्रयाग में हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।