
रुद्रप्रयाग में हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रुद्रप्रयाग में मंगलवार को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा कार्यालय की ओर से हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्ण एवं रजत आभूषणों की शुद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं और स्वर्णकार व्यवसायियों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हॉलमार्किंग उपभोक्ता हितों की रक्षा करती है और व्यापार में विश्वास कायम रखने का महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे हॉलमार्किंग को अपनाकर उपभोक्ताओं को शुद्ध और विश्वसनीय आभूषण उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर सिंह पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर खन्ना और जिला मंत्री व्यापार मंडल चन्द्र मोहन सेमवाल मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने उपभोक्ता जागरूकता और पारदर्शी व्यापार की दिशा में BIS की पहल की सराहना की।
बीआईएस देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने हॉलमार्किंग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब चांदी के आभूषणों पर HUID आधारित हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है, जिससे प्रत्येक आभूषण का एक यूनिक पहचान नंबर होगा। साथ ही, सोने में 9 कैरेट को शामिल करने का प्रावधान किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि हॉलमार्किंग से न केवल उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ेगा, बल्कि व्यापार में भी पारदर्शिता आएगी।
संयुक्त निदेशक बीआईएस सचिन चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वर्णकारों और व्यापारियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने हॉलमार्किंग की प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाते हुए कहा कि यह प्रणाली उपभोक्ता और व्यापारी दोनों के लिए लाभकारी है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वर्णकारों, व्यापारियों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने BIS के इस प्रयास की सराहना की और गुणवत्ता तथा प्रामाणिकता को बढ़ावा देने के लिए हॉलमार्किंग को अपनाने का संकल्प लिया।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।