
रुद्रप्रयाग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग की ओर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बुधवार को प्री-मीटिंग आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला जज सहदेव सिंह ने की। बैठक में आगामी लोक अदालत के सुचारू संचालन को लेकर चर्चा की गई। सभी न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने आश्वासन दिया कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण आपसी सहमति से कर न्याय को सुलभ और त्वरित बनाया जाएगा।
बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पायल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सैनी, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सुमन, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) जतिन मित्तल और न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ कुमार मौजूद रहे। इसके अलावा बार काउंसिल अध्यक्ष प्रदीप जगवान समेत अधिवक्ता भी बैठक में शामिल हुए।
केदारनाथ: चौराबाड़ी झील के पास मिला मानव कंकाल, कॉलेज आईडी से हुई पहचान
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।