
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंचे और हाल ही में आई बाढ़ एवं भूस्खलन से हुए भारी नुकसान का आकलन करने के लिए देहरादून में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
प्रधानमंत्री ने राज्य में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹1200 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। साथ ही मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख तथा घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि प्रदान करने का ऐलान किया।
उन्होंने आपदा में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। इस योजना के तहत बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भरण-पोषण की विशेष जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी भेंट की और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपदा के कठिन समय में राहत-बचाव कार्यों में इन टीमों ने सराहनीय कार्य किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए पूरी तरह से उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है।
खबर पढ़ें – नगरपालिका रुद्रप्रयाग को मिला नया स्काईलिफ्टर वाहन, जिलाधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।