चंपावत, 26 अक्टूबर, 2024: चंपावत में एसएसबी गुरिल्ला संगठन की एक आपातकालीन बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता एसएसबी प्रदेश प्रचारक एवं चंपावत जिले के जिला अध्यक्ष ललित बगौली ने की। बैठक में गुरिल्ला संगठन की लंबे समय से लंबित मांगों पर चर्चा की गई।
ललित बगौली ने बताया कि उत्तराखंड के एसएसबी गुरिल्ला संगठन पिछले 18 वर्षों से अपनी मांगों के लिए संघर्षरत हैं, परंतु सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मणिपुर राज्य में सरकार ने वहां के गुरिल्लों को नौकरी और पेंशन की सुविधा प्रदान की है, लेकिन उत्तराखंड के गुरिल्लाओं की मांगों को बार-बार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।
[Uttarakhand News: हाय महंगाई : त्योहारी सीजन में सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने डाला आम जनता के बजट पर असर]
बगौली ने कहा कि 2 सितंबर, 2024 को सीएम आवास कूच के दौरान सरकार की ओर से गृह सचिव रिद्धिमा अग्रवाल ने वार्ता की और 48 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हालांकि, डेढ़ महीने बाद भी इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ललित बगौली ने घोषणा की कि 10 नवंबर को उत्तराखंड के सभी पदाधिकारी देहरादून पहुंचेंगे। 11 नवंबर को जैन धर्मशाला में एक और आपातकालीन बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिसंबर तक मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो 17 दिसंबर को सभी गुरिल्ला देहरादून के लिए कूच करेंगे, और 18 दिसंबर से अनिश्चितकालीन सीएम आवास कूच की शुरुआत की जाएगी।
[इसे भी पढ़ें –Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में अगले 10 दिनों का मौसम: हर जिले में हलचल]
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।