देहरादून: उत्तराखंड में श्रीनगर के पास प्रदेश का पहला नया शहर बसाने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को आयोजित उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की 19वीं बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई। यह टाउनशिप राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पास किया गया। इस बजट में राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण करने, श्रीनगर के समीप बेलकेदार और बेलकंडी मार्ग के आसपास एक नई टाउनशिप विकसित करने के प्रस्ताव को भी शामिल किया गया। इस योजना के तहत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में अन्य मिनी टाउनशिप भी विकसित की जाएंगी।
आवास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में टाउनशिप के लिए भूमि चिह्नित की जाए और इसके लिए विस्तृत आवास मांग सर्वेक्षण भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि इन टाउनशिप में निवासियों को बेहतर आवास, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: शराब के ठेके खुले पर पुस्तकालय बंद, क्या ऐसे बनेगा उत्तराखंड?
इसके अलावा, उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद की बोर्ड बैठक भी हुई, जिसमें फसाड नीति 2019 को उत्तराखंड में लागू करने और मिनी टाउनशिप के प्रस्ताव को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया। बैठक में आवास आयुक्त को इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए अधिकृत किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कब्जापत्र वितरण
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-एएचपी घटक) के तहत कई लाभार्थियों को कब्जापत्र भी दिए गए। इनमें उकरौली सितारगंज, महुआखेड़ा गंज-काशीपुर, उमेधपुर-रामनगर, और गंगापुर गौसाई-काशीपुर के लाभार्थी शामिल थे। इस मौके पर विधायक रामनगर, दीवान सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।
यह विकासात्मक कदम उत्तराखंड को न केवल एक नए शहर से लाभान्वित करेगा, बल्कि राज्य के सभी हिस्सों में समग्र विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों की आय में बढ़ोतरी, स्वरोजगार को मिला प्रोत्साहन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें
1 thought on “उत्तराखंड: श्रीनगर के बेलकेदार और बेलकंडी मार्ग के आसपास बसेगा नया शहर, मिली मंजूरी”