
राजकीय इंटर कॉलेज नगरासु में नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना पर जागरूकता शिविर आयोजित
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के निर्देश पर शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज नगरासु में नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं) योजना 2015 के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग की सचिव ने की।
शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सचिव ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जो व्यक्ति के जीवन को समय से पहले समाप्त कर सकती है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों में डाल देती है। उन्होंने बताया कि युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति न केवल उनके स्वास्थ्य और भविष्य को प्रभावित करती है, बल्कि अपराधों में वृद्धि का भी कारण बनती है।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि नशा एक मानसिक विकार है, जो मस्तिष्क की संरचना और कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है। इसकी शुरुआत अक्सर किशोरावस्था में होती है, जब युवा इसे फैशन या शान समझकर अपनाते हैं और धीरे-धीरे इसके शिकार हो जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने की अपील की।
सचिव ने नशा पीड़ितों के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं की जानकारी भी दी, जिसमें नशा मुक्ति हेतु टोल फ्री नंबर 1933, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, और न्याय एवं विधिक सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 15100 शामिल हैं। साथ ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी जानकारी दी गई।
शिविर में रिटेनर अधिवक्ता यशोदा खत्री, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसल देवेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह पहल नशे के दुष्प्रभावों से युवाओं को जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन रतूड़ा में आयोजित हुई शुक्रवार की साप्ताहिक पुलिस परेड
Source: जिला सूचना कार्यालय, रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी प्रतीक जैन का औचक निरीक्षण: रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर सख्त रुख
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।