
नदियों की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग : जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
रुद्रप्रयाग। गंगा और इसकी सहायक नदियों की पवित्रता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग पूरी तरह से सजग और प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नदियों की सफाई, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) की वर्तमान स्थिति, कचरा प्रबंधन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती से रोक लगाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती के निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समिति में मौजूद अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि जनपद की किसी भी नदी में प्रदूषण फैलाने वाले सभी कारकों पर तत्काल प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी अपशिष्ट जल, घरेलू या औद्योगिक कचरा या अन्य किसी प्रकार की गंदगी नदियों में प्रवाहित होती पाई जाती है तो संबंधित विभाग तुरंत संज्ञान लें, नोटिस जारी करें और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबंध लागू है, ऐसे में इसके उल्लंघन पर तुरंत चालान की कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस दिशा में आमजन को भी जागरूक किया जाए ताकि लोग स्वेच्छा से इसका प्रयोग बंद करें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।
नए ड्रेनेज स्थलों की पहचान और समाधान पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों में गंदगी और दूषित जल जाने से रोकने के लिए नए ड्रेनेज स्थलों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी स्थलों की पहचान कर समयबद्ध योजना बनाकर उनका समाधान किया जाए। ड्रेनेज सिस्टम के दुरुस्त होने से गंदगी सीधे नदियों में जाने से रोकी जा सकेगी।
सभी विभागों को सौंपे गये दायित्व
बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग, सिंचाई विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, नगर निकायों और पंचायत प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग अपने स्तर से नदियों की स्वच्छता को प्राथमिकता दें और कार्यों की नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में शामिल अधिकारी
इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, अधिशासी अभियंता सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जिला पंचायती राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत और विभिन्न नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और आगे की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों की आय में बढ़ोतरी, स्वरोजगार को मिला प्रोत्साहन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें .