गौचर, चमोली (उत्तराखंड) – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर में 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चमोली जिले में ₹4.93 करोड़ की लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। इनमें पोखरी में रानौ-सिमखोली मोटर मार्ग का निर्माण, काफलपानी से भरतपुर तक मोटर मार्ग का विस्तार, जिलासू-सरणा मोटर मार्ग का निर्माण, चमोली प्रेस क्लब को कक्ष निर्माण हेतु ₹10 लाख की स्वीकृति, आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन, और पोखरी में पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर मेला, संस्कृति, बाजार, और उद्योग के समन्वय का प्रतीक है और राज्य के ऐतिहासिक मेलों में से एक है। यह मेला हमारी समृद्ध परंपराओं को संजोने, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और लोगों के बीच सामाजिक मेल-मिलाप के अवसर प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वोकल फॉर लोकल और मेड इन इंडिया जैसी पहलों का समर्थन करते हुए कहा कि इनसे राज्य के उद्योग और स्वयं सहायता समूहों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिल रही है।
यह भी पढ़ें: श्री बदरीनाथ धाम में शीतकाल की तैयारियों के तहत कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि राज्य में हेली सेवा, वैलनेस, आईटी, और सौर ऊर्जा जैसे सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पलायन रोकने और पहाड़ों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए भी सरकार के संकल्प को साझा किया। मुख्यमंत्री ने फिल्म और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उत्तराखंड को स्थापित करने के सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हाल ही में गौचर में शुरू की गई हेली सेवा से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा मेले को आकर्षक स्वरूप देने के लिए मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट को पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल स्मृति सम्मान और श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन, देहरादून को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पंडित महेशानंद नौटियाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक श्री अनिल नौटियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश मैखुरी, राज्यमंत्री श्री रमेश गडिया, ब्लाक प्रमुख चन्द्रेश्वरी रावत, आईजी गढ़वाल श्री के. एस नगन्याल, जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदन कुमार, मेलाधिकारी श्री संतोष कुमार पांडेय समेत बड़ी संख्या में मेले में आए नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: देहरादून में 6 गाड़ियां आपस में टकराई, एक की मौत, कई घायल
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें