KedarTimes E-Magazine December 2024 Volume 1 पढ़ें एकदम फ्री
हमसे जुड़े रहें
- 📧 ईमेल: kedartimes007@gmail.com
- 🌐 वेबसाइट: www.kedartimes.com
- 📱 सोशल मीडिया: Facebook | Instagram | Twitter
“केदार टाइम्स – उत्तराखंड का हर पल, हर कहानी।”
Uttarakhand No 1 News Website
टिहरी गढ़वाल (प्रदीप शाह) – शनिवार को टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) के क्रियान्वयन योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के हैल्थ एवं वेलनेस सेंटरों को आयुष्मान भारत-आरोग्य मंदिर सेवाओं के अनुरूप बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर सीएचओ को प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सीएचओ के लिए प्रश्नपत्र तैयार कर उनका टेस्ट लिया जाए और नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों की सूची प्रस्तुत की जाए। उन्होंने सीएचओ को नेतृत्व क्षमता विकसित करने और एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को सक्रिय व जागरूक बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के विशेषज्ञ विचार
बैठक में वैज्ञानिक-जी और आईसीएमआर नई दिल्ली के प्रमुख कार्यान्वयन अनुसंधानकर्ता डॉ. बोंथाबाबू ने कन्वरटेक-एचडब्लूसी अनुसंधान के महत्व और उद्देश्य को स्पष्ट किया। वहीं, प्रधान अन्वेषक एचडब्लूसी जीसीडीडब्ल्लूएस चम्बा के डॉ. राजेश सिंह ने प्रारंभिक अनुसंधान के निष्कर्ष साझा करते हुए आईआर मॉडल-0 को लागू करने की जानकारी दी।
टिहरी झील में एक्रो पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन पायलटों के हवाई करतबों ने बढ़ाया रोमांच
प्रतिभागियों की उपस्थिति
बैठक में एम्स नई दिल्ली के प्रो. वाई.एस. कुसुमा, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसीएमओ दीपा रूबाली, डीपीओ संजय गौरव, जिला क्षय रोग अधिकारी जितेन्द्र भण्डारी, जनप्रतिनिधि मनोज नकोटी और संजय मैठाणी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना और समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावी रूप से पहुंचाना था।
KedarTimes E-Magazine December 2024 Volume 1 पढ़ें एकदम फ्री
“केदार टाइम्स – उत्तराखंड का हर पल, हर कहानी।”