
रुद्रप्रयाग। बर्ड फ्लू की रोकथाम और बचाव को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आपसी समन्वय के साथ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण की slightest आशंका पर भी तुरंत कदम उठाए जाएं और आम जनता को जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को मुर्गी फार्म और दुकानों की नियमित निगरानी करने, मृत पक्षियों के सुरक्षित निपटान की व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी भी संदिग्ध लक्षण की तुरंत सूचना देने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में निगरानी कक्ष स्थापित करने, लक्षणों की जानकारी आमजन तक पहुँचाने और उपचार के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए।
रुद्रप्रयाग में बीआईएस मानकों पर मंथन, विभागीय कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश
वहीं वन विभाग को भी पक्षियों की सतत निगरानी रखने तथा मृत पक्षी पाए जाने पर तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए। नगर निकायों और ग्राम पंचायतों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और मृत पक्षियों के निपटान की त्वरित व्यवस्था करने को कहा गया। शिक्षा विभाग को विद्यालयों में बच्चों को बर्ड फ्लू से संबंधित जानकारी देने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए और आम लोगों को भी जागरूक किया जाए कि यदि कहीं मृत पक्षी दिखे तो तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करें।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आशीष रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रबोध घिल्डियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रुद्रप्रयाग में हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।