Uttarakhand's No 1 News Website
हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय (अंडर 20) पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 6 नवंबर तक न्यू मल्टीपरपज हॉल, वंदना कटारिया स्टेडियम, रोशनाबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिनमें देहरादून की टीम ने फाइनल में हरिद्वार “ए” को मात देकर खिताब अपने नाम किया।
प्रथम क्वार्टर फाइनल में हरिद्वार “बी” ने चमोली को 38-23 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में देहरादून ने पौड़ी को 48-27 से मात दी। तीसरे क्वार्टर फाइनल में हरिद्वार “ए” ने ऊधम सिंह नगर को 26-25 के बेहद कड़े मुकाबले में हराया, जबकि चौथे क्वार्टर फाइनल में उत्तरकाशी ने रुद्रप्रयाग को 41-33 से पराजित किया।
यह भी जानें: एसएसबी गुरिल्ला संगठन की आपात बैठक: 17 दिसंबर को देहरादून कूच और सीएम आवास के घेराव का ऐलान
सेमीफाइनल मुकाबलों में देहरादून ने हरिद्वार “बी” को 46-30 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई, और हरिद्वार “ए” ने उत्तरकाशी को 44-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में देहरादून की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार “ए” को 41-31 के अंतर से हराया। इस जीत के साथ देहरादून ने खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह में अपर जिलाधिकारी ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को अपने खेल में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आशीष कुमार, सुबोध कुमार, नवीन सैनी, मंजीत सिंह, पवन राणा, अंजेश कुमार, बिजेंद्र राठी, शालू तोमर, सुनीता देवी, समीर, सुमित, पुलकित, धीरज, बबीता रावत और गौरव कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष ऋषिपाल, उप क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद थे।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें
1 thought on “उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय (अंडर 20) पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में देहरादून ने जीता रोमांचक फाइनल मुकाबला”