कल का दिन उत्तराखंड के लिए हादसों से भरा रहा; एक तरफ जहां अल्मोड़ा में हुई भीषण बस दुर्घटना ने सभी के दिलों को झकझोर दिया, वहीं देर रात देवप्रयाग में ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया।
देवप्रयाग के मूल्या गांव के समीप रात लगभग दो बजे एक ट्रक अलकनंदा नदी के किनारे 70-80 मीटर गहरी खाई में गिर गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा ट्रक चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
[अल्मोड़ा बस हादसा: 42 सीटर बस में 66 यात्री, परिवहन अधिकारी नेहा झा फिर सस्पेंड]
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फोर्स ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय प्रशासन घटना की पूरी जानकारी जुटाने में जुट गया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा, ताकि किसी अन्य संभावित घायल को बचाया जा सके।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।