
देहरादून बड़ा हादसा: तेज रफ्तार मर्सिडीज ने चार लोगों को कुचला, दो घायल
देहरादून के राजपुर क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए चार मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की सूची:
- मंशाराम (30 वर्ष) पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
- रंजीत (35 वर्ष) निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
- अज्ञात व्यक्ति 1 (पहचान की प्रक्रिया जारी)।
- अज्ञात व्यक्ति 2 (पहचान की प्रक्रिया जारी)।
घायलों की सूची:
- धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर, थाना तडीयामा, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश। हाल निवासी: साईं मंदिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून।
- मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जहीर, निवासी हसनपुर, थाना बाजपट्टी, जिला सीतामढ़ी, बिहार। हाल निवासी: उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साईं मंदिर, राजपुर रोड, देहरादून।
घायलों को तुरंत उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दून राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दोनों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, और उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश तेज कर दी है और सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भेज दिया गया है, और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है .
माणा कैंप के पास हिमस्खलन, 57 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
UPSSSC VDO New Vacancy 2025: जानें ग्राम विकास अधिकारी की योग्यता, आयु और फॉर्म भरने का तरीका।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtube शेयर करें।