
बसुकेदार क्षेत्र में टूटा पुल बनेगा फिर से, ल्वाड़ा में शुरू हुआ वेली ब्रिज का निर्माण कार्य
जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है। बीते 28 अगस्त को आई दैवीय आपदा के दौरान मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर ल्वाड़ा के पास स्थित 12 मीटर लंबे पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पुल के टूट जाने से क्षेत्र की लाइफलाइन कही जाने वाली यह सड़क पूरी तरह बाधित हो गई थी और स्थानीय जनजीवन पर गहरा असर पड़ा था। लेकिन अब पुल का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों के बाद निर्माण कार्य की आवश्यक सामग्री ल्वाड़ा पहुँच चुकी है और लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने स्वयं निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण खंड ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता आर.पी. नैथानी ने जानकारी दी कि आपदा में क्षतिग्रस्त स्टेट हाईवे-37 (मयाली–गुप्तकाशी मार्ग) पर स्थित वेली ब्रिज का कार्य आज से आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले पुल की लंबाई 12 मीटर थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 से 16 मीटर तक किया जा रहा है, ताकि इसे और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।
अधिशासी अभियंता नैथानी ने यह भी कहा कि पुल निर्माण का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की सामाजिक व आर्थिक गतिविधियाँ फिर से पटरी पर लौट सकेंगी।
ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रशासन का आभार जताया है और उम्मीद जताई कि जल्द ही उनका आवागमन सुचारू हो जाएगा।
खबर – अब प्राइवेट स्कूलों में भी होगी बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग – डीएम ने दिए निर्देश
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।