
देहरादून। हिमाद्री आइस रिंक, रजत जयंती खेल परिसर रायपुर में आयोजित एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 का समापन शनिवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में थाईलैंड ने खिताब अपने नाम किया।
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी पहली बार भारत में आयोजित हुई। इसमें एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और नौ अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में दमखम दिखाया। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण सहित कई पदक अपने नाम किए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समापन समारोह में हिस्सा लिया और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखण्ड ही नहीं, पूरे देश के लिए गौरव की बात है और इससे शीतकालीन खेलों को नई पहचान मिलेगी।
उत्तराखंड सरकार हाल के वर्षों में खेल सुविधाओं के विस्तार पर जोर दे रही है। हिमाद्री आइस रिंक का जीर्णोद्धार कर खिलाड़ियों के लिए आधुनिक स्तर की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इसी के तहत 14 साल बाद यहां किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन संभव हुआ।
समापन अवसर पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी, खेल विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
खबर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।